बोलपुर, रामपुरहाट व सिउड़ी में तीसरे दिन भी चला बुलडोजर

इसके बावजूद नगरपालिका के अधिकारियों, पुलिस अफसरों और कहीं-कहीं केंद्रीय बल के जवानों की मौजूदगी में सड़क व फुटपाथ पर कब्जे को हटाया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:47 AM

बीरभूम. राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद राज्यभर में सरकारी भूमि व सड़क के किनारे अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है. लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को जिले के रामपुरहाट, सिउड़ी व बोलपुर नगरपालिका क्षेत्रों में सरकारी जमीन और सड़क किनारे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. इसे लेकर उक्त इलाकों में स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश देखा गया. इसके बावजूद नगरपालिका के अधिकारियों, पुलिस अफसरों और कहीं-कहीं केंद्रीय बल के जवानों की मौजूदगी में सड़क व फुटपाथ पर कब्जे को हटाया गया. मौके पर नगरपालिका के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी भी मौजूद थे. सिउड़ी नगरपालिका के कुछ वार्डों में अभियान के दौरान पुलिस वालों से स्थानीय व्यापारियों की धक्का-मुक्की भी हुई. उत्तेजना के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल को उतारना पड़ा. बोलपुर में फुटपाथ पर मौजूद हॉकरों ने शिकायत की कि जब मुख्यमंत्री ने एक माह की समय-सीमा बढ़ा दी है, फिर भी शुक्रवार को अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version