कांकसा में दो परिवारों में भूमि विवाद को लेकर चली गोली, मचा हड़कंप

सूचना पाकर कांकसा थाने से भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और बिगड़ती स्थिति संभाली. प्रद्युत लायक व संजय लायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद शुक्रवार सुबह भी इलाके में उत्तेजना रही. मामले की जांच में कांकसा थाने की पुलिस लग गयी है.

By Shinki Singh | July 19, 2024 5:48 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन गोपालपुर बड़काली मंदिर इलाके में दो परिवारों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े के दौरान गोली चल गयी, जिससे इलाके में उत्तेजना है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. बताया गया है कि दोनों परिवार भूमि कारोबार, लोहा व फेरो मैंगनीज के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. एक भूखंड को लेकर प्रद्युत लायक और संजय लायक के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है. देर रात भी दोनों परिवारों के बीच कारोबार को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झड़प में बदल गयी. उस दौरान गोली भी चल गयी. हालांकि इससे किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.

किसी के आहत होने की सूचना नहीं

लेकिन गोली चलने से स्थानीय ग्रामीणों में भय समा गया. बताया गया है कि गुरुवार रात गोपालपुर बड़काली मंदिर इलाके के प्रद्युत लायक व संजय लायक के बीच भूमि को लेकर विवाद हो गया. अनबन के दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. तभी आरोप के अनुसार प्रद्युत लायक ने इलाके के स्ट्रीट लैंप पर गोली चला दी. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि झगड़े में पिस्तौल का इस्तेमाल कैसे कर दिया गया. सूत्रों की मानें, तो दोनों कारोबारी इलाके में भूमि के सौदे, लौह व फेरो मैंगनीज की तस्करी समेत विभिन्न गतिविधियों से जुड़े हैं. अवैध कारोबार पर कब्जे को लेकर दोनों गुटों में आये दिन बवाल होता रहा है. इलाके में दोनों के बीच मारपीट होने लगी. तभी प्रद्युत लायक ने स्ट्रीट लैंप पर गोली चला दी. फिर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा होने लगा.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

घटना की जांच में जुट गयी है पुलिस

सूचना पाकर कांकसा थाने से भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और बिगड़ती स्थिति संभाली. प्रद्युत लायक व संजय लायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद शुक्रवार सुबह भी इलाके में उत्तेजना रही. मामले की जांच में कांकसा थाने की पुलिस लग गयी है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भय व आतंक है. स्थानीय गोपालपुर ग्राम पंचायत की सदस्य चंदना पाल ने भी इस बाबत उच्चधिकारियों से शिकायत की है कि उनका घर आरोपियों के मकान के करीब है. गुरुवार रात, संजय लायक गोलियों की आवाज सुन कर चिल्लाये. बताया गया कि प्रद्युत लायक ने पंचायत के सरकारी सौर ऊर्जा स्ट्रीट लैंप पर कई राउंड फायरिंग की. उसका विरोध करने पर चंदना के भाई कालू पाल को पीट दिया गया.

Mamata Banerjee : पीएम मोदी व ममता बनर्जी 7 महीने बाद होंगे एक दूसरे के आमने- सामने

Next Article

Exit mobile version