Loading election data...

WB Crime News : 12 वर्ष पुराने झपटमार गैंग के बंटी व बबली गिरफ्तार, गहने व एसयूवी जब्त

WB Crime News : पुलिस के अनुसार आरोपी रविवार देर रात नयी एसयूवी गाड़ी से कटवा से हुगली के लिए निकले थे. कटवा पुलिस ने विशेष अभियान चला कर पोलबा इलाके से उक्त गिरोह के दोनों सदस्यों को दबोच लिया.

By Shinki Singh | April 1, 2024 4:42 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान की पुलिस ने छिनताई के मामले में गुप्त सूचना के बाद छापेमारी अभियान चला कर 12 वर्ष पुराने झपटमार गैंग के सरगना बंटी व बबली को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक एसयूवी और छीने गये सोने के जेवरात और नगद जब्त किये गये. पुलिस ने बताया कि जिले के कटवा में दोल यात्रा उत्सव के दौरान कटवा गौरांग मंदिर और जगदानंदपुर राधा गोविंद मंदिर में भीड़ का लाभ उठा कर बंटी-बबली ने कई भक्तों के गहने और नगद उड़ा लिये थे. गैंग की महिलाओं का समूह भक्तों की भीड़ में घुस कर बुजुर्ग महिलाओं से सोने की चेन छीन ली थी.

कटवा थाने की पुलिस जांच में जुटी

पीड़िता की शिकायत पर कटवा थाने की पुलिस जांच में जुटी. पुलिस सूत्रों व तकनीकी इनपुट का विश्लेषण करके गैंग की पहचान की गयी. पुलिस के अनुसार आरोपी रविवार देर रात नयी एसयूवी गाड़ी से कटवा से हुगली के लिए निकले थे. कटवा पुलिस ने विशेष अभियान चला कर पोलबा इलाके से उक्त गिरोह के दोनों सदस्यों को दबोच लिया. आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी व छिनताई की चेन, लगभग 200 ग्राम सोने के गहने और 89,000/ नकद बरामद किये गये. साथ ही एक चांदी के रंग की एसयूवी भी जब्त की गयी. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे बीते 12 साल से ऐसे वारदातें करते रहे हैं. इससे पहले उन्हें पकड़ा नहीं गया था.

Mamata Banerjee : अमित शाह ने तूफान प्रभावित राज्यों की जानकारी लेने के लिए ममता बनर्जी को किया फोन

चोरी करते पकड़ा, फिर पुलिस को सौंपा

बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के लंबोरदरपुर स्थित एक घर में रात चोरी करने घुसे आरोपी को वहां के सदस्यों ने पकड़ लिया और सोमवार सुबह पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में लग गयी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की हालत अब स्थिर, मुख्यमंत्री को पीछे से कैसे लगी चोट जांच जारी

Exit mobile version