13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : ओडिशा के जाजपुर में हुए बस हादसे में 32 लोग है बंगाल के, 5 की मौत, ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

WB News : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उनके निर्देश पर राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ओडिशा के लिये रवाना हो गये है.

WB News : ओडिशा के जाजपुर में एक बस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार पूर्व मेदिनीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशासन के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. यह भी पता चला है कि बस ओडिशा से पूर्वी मेदिनीपुर के नंदकुमार डिपो लौट रही थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उनके निर्देश पर राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ओडिशा के लिये रवाना हो गये है. पश्चिम मेदिनीपुर के जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे में बस के 44 यात्री घायल हो गये. इनमें से 32 बंगाल के रहने वाले है.

बस में कुल 50 यात्री थे सवार

पुरी से बंगाल जा रही यात्रियों से भरी बस सोमवार रात जाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में कुल 50 यात्री सवार थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. शुरुआत में बताया गया कि ड्राइवर ने अचानक स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया जिस वजह से यह दुर्घटना हुई. पुलिस जांच करेगी कि ड्राइवर सो रहा था या नहीं.

मुख्यमंत्री ने घटना पर किया दु:ख व्यक्त
मुख्यमंत्री ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है. अपने एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) पर दिए गए संदेश में उन्होंने कहा कि हादसे में मरने वालों और घायलों में से कई लोग बंगाल के रहने वाले हैं. राज्य सरकार प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी, आपूर्ति, एम्बुलेंस भेज रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि फंसे हुए यात्रियों को वापस लाने के लिए बसें भी भेजी गई हैं. मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों के लिए बिस्तर आरक्षित कर दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर यात्रियों को वहां भर्ती कर इलाज किया जाएगा.

सुजीत बोस स्थिति से निपटने के लिए ओडिशा के जाजपुर में दुर्घटनास्थल के लिए हुए रवाना

इसके अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों और घायलों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य प्रशासन के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के सरकारी अधिकारी राहत और बचाव कार्य के लिए कूद पड़े हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस स्थिति से निपटने के लिए ओडिशा के जाजपुर में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वह दुर्घटनास्थल पर खड़े होकर राज्य सरकार की ओर से बचाव कार्य संभालेंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दी चेतावनी, रामनवमी पर राज्य में अशांति की आशंका, ‘उकसावे में न आएं’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें