बस दुर्घटनाग्रस्त, 40 यात्री हुए घायल
नदिया के नक्काशीपाड़ा थाना अंतर्गत युगपुर के कालीतला में बस दुर्घटना में 40 यात्री घायल हो गये.
कल्याणी. नदिया के नक्काशीपाड़ा थाना अंतर्गत युगपुर के कालीतला में बस दुर्घटना में 40 यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम चार बजे एक बस बेथुयाडहरी की ओर जा रही थी कि तभी अचानक एक मोटर वैन का पहिया खुलकर सड़क पर आ गया और बस अनियंत्रित होकर वैन से टकरा गयी, जिसमें 40 बस यात्री घायल हो गये. घायलों को बेथुयाडहरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक घायल बस यात्री ने बताया कि बस बेथुयाडहरी ओर जा रही थी, खाद लदी एक मोटर वैन का पहिया खुलकर सड़क पर आग और चालक ने नियंत्रण खोकर वैन में टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है