बांकुड़ा . एक निजी बस के एक छोटी कार से टकराने के बाद वह सड़क किनारे पलट गयी. घटना सोमवार दोपहर छातना के पास जलटंकीगोरा इलाके की है. घटना में छोटी कार के चालक समेत कई बस यात्री घायल हो गये. छोटी कार के चालक को गंभीर चोटें आईं और उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और घायल बस यात्रियों को छातना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. पुरुलिया से बर्दवान जा रही एक निजी बस यात्रियों को लेकर तेज गति से बांकुड़ा की ओर जा रही थी. तभी उसी दिशा में जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को ओवरटेक करते समय बस और डिजायर कार ने नियंत्रण खो दिया और एक-दूसरे से टकरा गईं. घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. घटना में डिजायर कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बस में सवार 18 यात्री भी घायल हो गये. पहले स्थानीय लोगों और बाद में छातना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल डिजायर चालक को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त श्यामापद गोराई(52) के रूप में हुई है जो श्यामदासपुर का निवासी है. घायल बस यात्रियों को छातना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है