रानीगंज में दिनदहाड़े डकैती की घटना से व्यापारी वर्ग चिंतित

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जो भी अपराधी इस घटना में लिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये तभी यहां के व्यापारियों के बीच सुरक्षा का भाव वापस आयेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 1:28 AM

रानीगंज. रविवार को दिन दहाड़े रानीगंज के लाइफ लाइन कहे जाने वाले नेताजी सुभाष बोस रोड के तारबांग्ला अशोका पेट्रोल पंप के समीप बिल्डिंग में किसी फिल्म की तरह सेनको गोल्ड एंड डायमंड शोरूम में हुई डकैती को लेकर शहर के व्यापारी वर्ग अपनी तथा अपने व्यापार की रक्षा को लेकर बेहद चिंतित है. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने इस घटना को लेकर कहा कि आज जो घटना हुई है इससे रानीगंज का व्यापारी बेहद दहशत में है. जिस तरह से दिनदहाड़े यहां पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया उससे यहां के व्यापारी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गये हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जो भी अपराधी इस घटना में लिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये तभी यहां के व्यापारियों के बीच सुरक्षा का भाव वापस आयेगा. वहीं उन्होंने सिविल ड्रेस में श्रीपुर चौकी के प्रभारी मेघनाथ मंडल की तारीफ की जिन्होंने अकेले इन अपराधियों को रोकने की कोशिश की. वहीं एक और व्यापारी दीपक जालान ने कहा कि इस घटना से यहां के व्यापारी बेहद आतंकित हैं. उनका कहना है कि अगर दिनदहाड़े इस तरह की घटना होती है तो यहां के व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे. उन्होंने बताया कि तकरीबन आठ अपराधी हथियार लेकर आये थे और गोलीबारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस के एक अधिकारी इन पर जवाबी कार्रवाई में गोलियां चला रहे थे. जिसकी वजह से एक अपराधी घायल भी हुआ. लेकिन वह मौके से फरार होने में कामयाब रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version