पुलिस ने चितपुर से अपहृत व्यवसायी को गया से कराया मुक्त, मांगी गयी थी 40 लाख की फिरौती

पुलिस ने कोलकाता के चितपुर से फिरौती के लिए अपहृत व्यवसायी मोहन चक्रवर्ती को गया से मुक्त कराकर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:41 AM

पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता

पुलिस ने कोलकाता के चितपुर से फिरौती के लिए अपहृत व्यवसायी मोहन चक्रवर्ती को गया से मुक्त कराकर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने स्थानीय चितपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर बिहार के गया में अभियान चलाकर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी का नाम अजीत पासवान है. उससे पूछताछ करने के बाद अपहरण की साजिश रचने के आरोपी टिंकू पासवान और उसके साथी की पुलिस तलाश कर रही है. बदमाशों ने 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. हजारों साल पुरानी कई मूर्तियों को देखने एवं इसकी कीमत का निर्धारण करने के बहाने उत्तर कोलकाता के चितपुर के चंद्रनाथ सिमलाई लेन में रहनेवाले एंटिक वस्तुओं के खरीद-बिक्री से जुड़े व्यवसायी मोहन चक्रवर्ती का अपहरण किया गया था.

क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई को चितपुर थाने में मरियम चक्रवर्ती नाम की महिला पहुंची. उसने शिकायत में बताया कि उसके पिता मोहन चक्रवर्ती एंटिक (पुराने दुर्लभ सामान) वस्तुओं के व्यवसाय से जुड़े हैं. कुछ शातिर लोगों ने उनका अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ता उनके पिता को रिहा करने के बदले 40 लाख रुपये मांग रहे हैं. अपहरणकर्ताओं में प्रमुख व्यक्ति का नाम टिंकू पासवान है. सबसे पहले उसने मेरे पिता को कहा कि हमारे हाथ में कुछ एंटिक मूर्तियां लगी हैं. आपको इसकी कीमत का निर्धारण करके इसका सर्टिफिकेट देना होगा. यह कहकर बदमाशों का गिरोह उनके पिता को बिहार ले गया. वहां पहुंचते ही उनका अपहरण कर लिया. व्यवसायी की बेटी ने पुलिस को बताया कि अपहर्ता अब उसे फोन कर उसके पिता की रिहाई के बदले उससे 40 लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे हैं. टिंकू पासवान के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी पुलिस: पुलिस का कहना है कि जैसे ही अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दूर खड़ा टिंकू पासवान अपने एक साथी के साथ बाइक पर वहां से भाग निकला. अजीत से पूछताछ के बाद पुलिस गया के एक होटल में पहुंची. वहां पर एक कमरे में कैद व्यवसायी मोहन चक्रवर्ती को मुक्त करा लिया गया. पुलिस ने कहा कि वे गिरफ्तार किये गये आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इधर, मुक्त कराने के बाद मोहन चक्रवर्ती को कोलकाता लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version