रंगदारी के लिए व्यवसायी को फोन पर दी धमकी
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सीएमडीए नगर आवासन निवासी व बिरयानी व्यवसायी अनिर्बान दास से रंगदारी मांगने को लेकर पहले फोन पर धमकी दी गयी
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सीएमडीए नगर आवासन निवासी व बिरयानी व्यवसायी अनिर्बान दास से रंगदारी मांगने को लेकर पहले फोन पर धमकी दी गयी. बाद में दो अलग-अलग नंबर प्लेट वाली गाड़ी से पीछा करने का भी आरोप है. यह घटना सोमवार देर रात मध्यमग्राम में अपनी दुकान से घर लौटते समय बैरकपुर-कल्याणी एक्सप्रेसवे पर हुई. घटना से डरे अनिर्बान दास ने मंगलवार शाम बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त आलोक राजोरिया से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी. कारोबारी का आरोप है कि कई महीने पहले उन्हें धमकी भरा फोन आया था और उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. जब उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की, तो पुलिस ने कार्रवाई की और जिस नंबर से कॉल आया था, उसे जब्त कर लिया गया. व्यवसायी का कहना है कि इससे पहले भी वर्ष 2021 में उनकी बैरकपुर की बिरयानी दुकान में दिन दहाड़े गोली चलाने की घटना हुई थी. इन सभी घटनाओं के चलते वह काफी डरे हुए हैं और नजरबंद हैं. अनिर्बान दास बैरकपुर मोहनपुर ग्राम पंचायत संख्या 21 के सदस्य और तृणमूल नेता भी हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है