उपचुनाव : चार सीटों पर 66.95 फीसदी हुई वोटिंग
चुनाव आयोग ने सीईओ से मांगी रिपोर्ट
चुनाव आयोग ने सीईओ से मांगी रिपोर्ट कोलकाता. राज्य के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद अब वोटिंग से संबंधित फाइनल आंकड़े को जारी किया गया है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचुनाव में शाम छह बजे तक कुल 66.95 फीसदी वोट पड़े. इस दौरान रायगंज में सर्वाधिक 71.99 फीसदी, राणाघाट दक्षिण में 70.56 फीसदी, बागदा में 68.44 और मालिकतला में 54.98 फीसदी वोट पड़े. वहीं चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ आरिज अफताब से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की है. ज्ञात हो कि बुधवार को मतदान के दौरान मानिकतला, राणाघाट दक्षिण और बागदा से भाजपा के उम्मीदवारों ने 100 से अधिक शिकायतें की थीं. ऐसे में भाजपा द्वारा की गयीं शिकायतों पर किस तरह की कार्रवाई की गयी है. यह जानने के लिए ही चुनाव आयोग ने सीइओ से रिपोर्ट का मांग की है. बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद मानिकतला से भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने सीईओ कार्यालय की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है