राज्य की चार विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
मानिकतला के तृणमूल विधायक साधन पांडेय का निधन फरवरी 2022 में हो गया था, तब यह सीट खाली है.
कोलकाता. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. इसमें राज्य की चार सीटें मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बगदा शामिल हैं. मानिकतला के तृणमूल विधायक साधन पांडेय का निधन फरवरी 2022 में हो गया था, तब यह सीट खाली है. 2021 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. तमाम जटिलताओं के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 31 मई को आगामी दो महीने के भीतर इस सीट पर उपचुनाव कराने का आदेश दिया था. वहीं, 2021 के विस चुनाव में उत्तर दिनाजपुर की रायगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी ने जीत दर्ज की थी. बाद में वह तृणमूल में शामिल हो गये. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने उन्हें रायगंज से उम्मीदवार बनाया था. इसके पहले उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, आम चुनाव में कृष्ण कल्याणी को हार का समाना करना पड़ा है. राणाघाट दक्षिण से भाजपा के मुकुटमणि अधिकारी विधायक थे. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वह तृणमूल में शामिल हो गये. उन्होंने आम चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गये. चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने विदायक पद से इस्तीफा दे दिया था. बागदा विधायक विश्वजीत दास ने भी आम चुनाव लड़ने के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. वह तृणमूल के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी. ज्ञात हो कि नैहाटी, हड़ोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा, मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र में भी उप चुनाव होने हैं. यहां कब वोटिंग होगी, इसकी जानकारी आयोग ने फिलहाल नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है