कसबा: सीए की छात्रा ने 25वीं मंजिल से छलांग लगाकर कर ली आत्महत्या
कसबा थाना क्षेत्र स्थित 37 मंजिली अपार्टमेंट के 25वें तले से छलांग लगाकर 19 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली.
संवाददाता, कोलकाता. कसबा थाना क्षेत्र स्थित 37 मंजिली अपार्टमेंट के 25वें तले से छलांग लगाकर 19 साल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. घटना नस्कर हाट रोड में रविवार तड़के 3.45 बजे के करीब की है. लहूलुहान हालत में छात्रा को सीएनएमसी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित दिया. मृत छात्रा की पहचान तमन्ना हीरावत के तौर पर हुई है. वह शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं. बीकॉम की पढ़ाई के साथ ही वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने के लिए भी तैयारी कर रही थीं. सीए की पहली परीक्षा में वह उत्तीर्ण नहीं हो पायी थीं. इसके बाद से वह तनाव में रह रही थीं. रविवार तड़के 37वीं मंजिली अपार्टमेंट के 25वें तले से छलांग लगाकर छात्रा ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि हाल ही में छात्रा ने सीए की पहली परीक्षा दी थी. जिसमें वह उत्तीर्ण नहीं हो पायी थी. इसके बाद से वह तनाव में रह रही थीं. परिवार के सदस्य लगातार उन्हें समझा रहे थे, लेकिन वह पढ़ाई के प्रति अपना आत्मविश्वास वापस नहीं पा रही थीं. छात्रा का पढ़ाई में पहले की तरह मन नहीं लग रहा था. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह अपनी खराब मानसिक स्थिति के कारण ऐसा कदम उठा लेगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत छात्रा के पिता दीपक हीरावत विदेश में रहते हैं. तमन्ना के बारे में दीपक हीरावत को जानकारी दी गयी है. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर पूरे परिवार में शोक की लहर व्याप्त है.