वाहनों में गैस भरने को लेकर हुए विवाद में कैब चालक पर हमला
स्थानीय वाहन चालकों ने मिलकर राकेश की पिटाई कर दी.
कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत टेक्नोसिटी थाना क्षेत्र के सापुर्जी इलाके में एक पंप पर सीएनजी वाहनों में गैस भरने को लेकर एक सीएनजी कैब चालक पर हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम राकेश चंद्र बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, वह मंगलवार की रात रात एक बजे के करीब लाइन दिये थे. बताया जाता है कि सुबह छह बजे से गैस दिया जाता है, जिस कारण स्थानीय कुछ सीएनजी चालित वाहनों के चालक सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचे. इस दौरान उन चालकों ने बाहरी लोगों को बाद में भरने की बात कहकर पहले खुद लाइन में वाहन लगा दिये. इसे लेकर राकेश से वहां के वाहन चालकों का विवाद हो गया. इसके बाद ही राकेश ने स्थानीय थाने को फोन कर खबर दी. इसके बाद ही मामला और तुल पकड़ लिया. स्थानीय वाहन चालकों ने मिलकर राकेश की पिटाई कर दी. आरोप है कि उसने पुलिस को फोन क्यों किया, ऐसा कहकर उस पर हमला किया गया.
घायल राकेश ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बुधवार सुबह दो लोगों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है