410 किमी की यात्रा पूरी कर कोलकाता पहुंचा कैडेट्स दल
दल को कोलकाता पहुंचने में 20 दिन लग गये.
संवाददाता, कोलकाता
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 30 लड़कियों समेत 60 कैडेट्स का एक दल भागीरथी व हुगली नदियों में करीब 410 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार को कोलकाता पहुंचा. दल को कोलकाता पहुंचने में 20 दिन लग गये.
कोलकाता में भारतीय नौसेना की बंगाल की दो यूनिट और एनसीसी के कैडेट्स को पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय (एनसीसी) के एडीजी मेजर जनरल विवेक त्यागी ने मैन ऑफ वॉर जेटी पर स्वागत किया. उन्होंने पूरे अभियान के दौरान उनकी दृढ़ता, अनुशासन और समर्पण की भावना की सराहना की. एनसीसी कैडेट्स का दल 12 जून को फरक्का से व्हेलर बोट पर रवाना हुआ था.
कोलकाता पहुंचने से पहले यह दल पश्चिम बंगाल के आठ जिलों से गुजरा. यात्रा के दौरान कैडेटों के साथ भारतीय नौसेना की टीम भी थी. कैडेट्स ने रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा किया और नुक्कड़ नाटकों व रैलियों के माध्यम से जागरूकता संदेश भी फैलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है