Kolkata Metro Rail : कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, कोलकाता मेट्रो प्राधिकरण अंतिम मेट्रो को दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष स्टेशन तक विस्तारित करने पर करे विचार

Kolkata Metro Rail : मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि मेट्रो प्राधिकरण अपने फैसले के चार सप्ताह के भीतर जनहित याचिका को सूचित करे. हाईकोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि व्यस्त शहर में रातें छोटी होती जा रही हैं.

By Shinki Singh | May 2, 2024 2:39 PM
an image

Kolkata Metro Rail : कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) प्राधिकरण अंतिम मेट्रो को दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष स्टेशन तक विस्तारित करने पर विचार करे. गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनाम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने कहा कि अन्य शहरों में रात 11 बजे तक मेट्रो उपलब्ध है.कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग काम करते हैं. लेकिन कई लोग कोलकाता में नहीं रहते ऐसे में उनलोगों की सुविधा के लिये मेट्रो अथॉरिटी को विचार करना चाहिए कि क्या आखिरी मेट्रो का समय बढ़ाया जा सकता है या नहीं.

मेट्रो का समय बढ़ाने के लिये हाईकोर्ट में लगाई गुहार

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि मेट्रो प्राधिकरण अपने फैसले के चार सप्ताह के भीतर जनहित याचिका को सूचित करे. हाईकोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि व्यस्त शहर में रातें छोटी होती जा रही हैं. लेकिन आरोप है कि मेट्रो अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में आकाश शर्मा नाम के एक शख्स ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर आखिरी मेट्रो का समय बढ़ाने की गुहार लगाई है. ये आदेश उसी केस की वजह से दिया गया है.

Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट

मेट्रो के मुताबिक आ रही है कुछ तकनीकी दिक्कतें

गुरुवार को मामले की सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा, ”कोलकाता मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर आखिरी मेट्रो रात करीब 10:30 बजे निकलती है. इससे कई कार्यालय जाने वालों को असुविधा होती है. हाई कोर्ट के कई कर्मचारियों को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों के हित में मेट्रो को इस पर विचार करना होगा. मेट्रो के मुताबिक कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं. इसीलिए आखिरी मेट्रो का समय नहीं बढ़ाया जा रहा है. लेकिन देश के किसी भी मेट्रो शहर में मेट्रो सेवा इतनी जल्दी खत्म नहीं होती है जिस पर मेट्रो अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

Exit mobile version