17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: गंगा सागर मेला के लिए 7 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railways News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा सागर मेला (Ganga Sagar Mela 2021) के लिए पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने एक स्पेशल ट्रेन (Special Train For Ganga Sagar Mela 2021) चलाने का फैसला किया है. गंगा सागर मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन में यात्रा के दौरान परेशानी न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

Indian Railways News: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा सागर मेला के लिए पूर्व रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गंगा सागर मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन में यात्रा के दौरान परेशानी न हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है.

गंगा सागर मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने के लिए सियालदह और लालगोला स्टेशनों के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. 7 जनवरी से 15 जनवरी तक 03127 सियालदह -लालगोला स्पेशल सियालदह से शाम 3:40 बजे रोजाना खुलेगी. गंगा सागर मेला के लिए 7 जनवरी से स्पेशल ट्रेन चलाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यह ट्रेन उसी दिन रात 8 बजे लालगोला पहुंच जायेगी. वापसी में 8 जनवरी से 16 जनवरी तक 03128 लालगोला-सियालदह स्पेशल ट्रेन रोजाना शाम 4 बजे लालगोला से खुलेगी और उसी रात 8:20 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचा देगी.

Also Read: Mission Bengal: कोलकाता पहुंचे ओवैसी ने तृणमूल से पूछा, जब गुजरात जल रहा था, ममता बनर्जी कहां थीं?

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नैहाटी, राणाघाट जंक्शन, कृष्णानगर सिटी, बेथुदाहारी, प्लासी, बेलडांगा, बहरमपुर कोर्ट, मुर्शिदाबाद और जियागंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में बुकिंग 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल सरकार हर साल गंगा सागर मेला के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी करती है. इस बार भी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. खासकर बंगाल में होने वाले चुनावों की वजह से इस बार सागर मेला काफी अहम है.

Also Read: बंगाल चुनाव से पहले कोलकाता पहुंचे AIMIM प्रमुख ओवैसी, फुरफुरा शरीफ में अब्बास सिद्दीकी से की मुलाकात, TMC ने कही ये बात

उल्लेखनीय है कि हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन दक्षिण 24 परगना जिला में स्थित सागर द्वीप में जहां भारत की पवित्र नदी गंगा, सागर में मिलती है, वहां यह मेला लगता है. इस दिन देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु सागर में डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं.

Also Read: गंगा सागर जायेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें