16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से ईडी ने 7 घंटे तक की पूछताछ, जानें पूरा मामला

अभिषेक का लिखित बयान भी लिया गया. पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी. तृणमूल सांसद से करीब सात घंटे तक पूछताछ हुई. ईडी अधिकारियों ने अभिषेक से मनी लॉड्रिंग से संबंधित सवाल भी पूछे. इनमें कोयला तस्करी के रुपये विदेश भेजने सहित अन्य प्रश्न शामिल थे.

पश्चिम बंगाल (West Bengal News) में अवैध कोयला खनन (Illegal Coal Mining) व तस्करी के मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सांसद व तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से शुक्रवार को तीसरी बार पूछताछ की. अभिषेक सुबह करीब 10:30 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी (Enforcement Directorate) कार्यालय पहुंचे.

  • अवैध कोयला खनन व तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई

  • 10.30 बजे सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे अभिषेक

  • ईडी मुख्यालय से सहायक निदेशक रैंक के 5 अधिकारी आये थे पूछताछ करने

लिया गया अभिषेक बनर्जी का लिखित बयान

उनसे पूछताछ करने के लिए नयी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से सहायक निदेशक रैंक के पांच अधिकारी भी यहां आये थे. पूछताछ के दौरान कई प्रश्नों के जवाब जानने की कोशिश की गयी. साथ ही अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का लिखित बयान भी लिया गया. पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी. तृणमूल सांसद से करीब सात घंटे तक पूछताछ हुई.

Also Read: ममता बनर्जी के भतीजे की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में अभिषेक की पत्नी से की पूछताछ
क्या-क्या सवाल पूछे गये

सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने अभिषेक से मनी लॉड्रिंग से संबंधित सवाल भी पूछे. इनमें कोयला तस्करी के रुपये विदेश भेजने सहित अन्य प्रश्न शामिल थे. अधिकारियों ने पूछा कि मनी लॉड्रिंग हुई है या नहीं? क्या विदेश पैसे भेजे गये हैं? कोयला तस्करी के पैसे कहां-कहां गये और कौन-कौन इसमें संलिप्त हैं? क्या इसमें राजनीतिक संपर्क था? तृणमूल नेता से यह भी पूछा गया कि इस मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला और फरार आरोपी व तृणमूल के पूर्व नेता विनय मिश्रा से उनका क्या संबंध रहा है?

रुजिरा बनर्जी से ईडी ने पूछे ये सवाल

सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने श्री बनर्जी से उनकी पत्नी रुजिरा से उनके बैंकॉक के बैंक अकाउंट में हुए लेन-देन से संबंधित सवाल भी पूछे. ईडी अधिकारियों को लेन-देन से संबंधित कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनसे संबंधित प्रश्नों के जवाब भी जानने की कोशिश की गयी. हालांकि, पूछताछ को लेकर ईडी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.

क्या है पूरा मामला

यह जांच वर्ष 2020 में करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी से जुड़ी है. सीबीआई ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) की खदानों से अवैध कोयला खनन व तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. बाद में इस मामले की ईडी भी जांच करने लगी.

रुजिरा बनर्जी से हो चुकी है ईडी की पूछताछ

इस मामले में ईडी तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी से दो बार व उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से एक बार पूछताछ कर चुकी है. पांच सितंबर को इसी मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने सांसद अभिषेख बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए तलब किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें