12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में महिला को बिजली के पोल से बांधकर पीटा, मोबाइल फोन चोरी करने का था आरोप

West Bengal News: रायगंज के जिलखाना मोड़ के पास के इलाके की रहने वाली मिनती सरकार सोमवार की रात राधिकापुर एक्सप्रेस में कोलकाता से रायगंज लौट रही थी.

रायगंज (उत्तर दिनाजपुर): पश्चिम बंगाल में मोबाइल फोन की चोरी करने की आरोपी एक महिला को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रायगंज में जेलखान रोड के पास हुई.

जानकारी के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर जिला में स्थित रायगंज के जिलखाना मोड़ के पास के इलाके की रहने वाली मिनती सरकार सोमवार की रात राधिकापुर एक्सप्रेस में कोलकाता से रायगंज लौट रही थी.

उन्होंने बताया फरक्का स्टेशन पर परवीन सुल्ताना नाम की एक महिला ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. परवीन सुल्ताना ने मोबाइल फोन चोरी की बात स्वीकार कर ली.

Also Read: बच्चों से मोबाइल चोरी कराकर कोलकाता में बेचने वाले अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार

मिनती सरकार ने परवीन सुल्ताना को पुलिस को सौंपने की बजाय उसे अपने साथ अपने घर ले आयी. घर लाकर परवीन सुल्ताना को अपने घर के सामने बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा.

सूचना मिलने पर रायगंज की पुलिस मौके पर पहुंची और परवीन सुल्ताना को उसे पीट रहे लोगों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की तफ्तीश की जायेगी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

स्थानीय पार्षद ने इस घटना की निंदा की है. कहा है कि किसी महिला को इस तरह पोल से बांधकर पीटना उचित नहीं है. पार्षद अर्णब मंडल ने कहा कि उन्हें जैसे ही एक महिला को पोल से बांधकर पीटे जाने की सूचना मिली, उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

Also Read: मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा, 32 स्मार्ट फोन बरामद, पुलिस ने सरगना को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के हाथों पिट रही महिला को मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस परवीन सुल्ताना को अपने साथ थाना ले गयी. अब पुलिस कानून के अनुरूप आगे की कार्रवाई करेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें