23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashid Khan : राजकीय सम्मान के साथ उस्ताद राशिद खान की अंतिम यात्रा आज

राशिद खान के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए तृणमूल सांसद अभिषेक ने एक्स पर लिखा,“ उस्ताद राशिद खान का भारतीय शास्त्रीय संगीत में उत्कृष्ट योगदान हमारी सांस्कृतिक विरासत में चमकता रहेगा.”

शास्त्रीय गायक राशिद खान (Rashid Khan) की अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ आज निकाली जायेगी. सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर इसकी तैयारी कर ली गयी है. मंत्री फिरहाद हकीम और मंत्री अरूप विश्वास की देखरेख में अंतिम यात्रा निकलेगी. राशिद खान का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम अस्पताल से पीस वर्ल्ड ले जाया गया. बुधवार सुबह उनका पार्थिव शरीर रवींद्र सदन ले जाया जायेगा. वहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंत्री, नेता सहित आमलोग भी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. अपराह्न एक बजे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.

इसके बाद उनका पार्थिव शरीर नाकतला स्थित उनके आवास पर ले जाया जायेगा. वहां से टॉलीगंज स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा. उधर, राशिद खान के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए तृणमूल सांसद अभिषेक ने एक्स पर लिखा,“ उस्ताद राशिद खान का भारतीय शास्त्रीय संगीत में उत्कृष्ट योगदान हमारी सांस्कृतिक विरासत में चमकता रहेगा.”

Also Read: Rashid Khan : शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का हुआ निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक
सीएम ने राशिद के परिवार को दी सांत्वना, कहा- मैं बनूंगी आपलोगों की अभिभावक

उस्ताद राशिद खान के निधन की खबर पाकर अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गायक के बेटे-बेटी और पत्नी के कंधों पर हाथ रखते हुए कहा,“ राशिद चला गया है, तो यह ना समझें कि आपलोग बिना अभिभावक के हो गये हैं. मैं आपलोगों की अभिभावक बनूंगी.” सीएम ने कहा कि राशिद ने अपने बेटे को बहुत अच्छा कलाकार बनाया है. उल्लेखनीय है कि जिसने अपनी आवाज के जादू से श्रोताओं का दिल जीत लिया, उनके निधन को शास्त्रीय संगीत की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति कहने में कोई संकोच नहीं है. उस्ताद राशिद खान के निधन के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत की वह ‘सुनहरी आवाज’ अब अतीत की बात बन गई है. अपने आवाज के जादू से राशिद खान ने सबके दिल में एक खास जगह बनाई थी.

Also Read: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया कटाक्ष कहा, लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए भाजपा कर रही नौटंकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें