नौकरी के बहाने घर बुलाकर किया रेप, आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व पंचायत प्रधान के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:16 PM

कोलकाता. नौकरी के नाम पर घर बुला एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व पंचायत प्रधान के पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को मामला प्रकाश में आने पर मुर्शिदाबाद जिले के नउदा थाना इलाके में उत्तेजना फैल गयी. आरोप है कि विवाहित महिला को नौकरी देने का वादा पूर्व पंचायत प्रधान रिंकी राय के पति मनोजीत राय उर्फ छोटका ने किया था. सभी दस्तावेज लेकर उसने महिला को अपने घर पर बुलाया. उस वक्त उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की रात जब वह घर नहीं आयी, तो चिंता बढ़ गयी. उसका फोन भी स्वीचऑफ आ रहा था. शनिवार को उसने किसी अंजान नंबर से फोन पर आपबीती सुनायी. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिसकर्मी तृणमूल नेता के घर पहुंचे और वहां से पीड़िता को बरामद किया. साथ ही तृणमूल नेता को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि जब वह उसके घर पहुंची, तो उसने कमरे में बंद कर दिया. उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उधर, नउदा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शफीउज्जमां ने कहा कि आरोपी के साथ तृणमूल का कोई संपर्क नहीं है. वह किस पार्टी से जुड़ा हुआ है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जिले के अतिरिक्त पुलिस सुपर माजिद इकबाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उसका बयान भी रिकार्ड किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version