अस्थायी दुकानों को हटाने के लिए चला अभियान
रिसड़ा नगरपालिका क्षेत्र में फुटपाथों पर व्यवसाय कर रहे हॉकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
हुगली. रिसड़ा नगरपालिका क्षेत्र में फुटपाथों पर व्यवसाय कर रहे हॉकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को रिसड़ा नगरपालिका के इंजीनियर मानस चक्रवती ने रिसड़ा थाने की पुलिस के साथ अभियान चलाया. इस दौरान कई अस्थायी प्लास्टिक के शेड को हटा दिया गया और अस्थायी दुकानदारों को फुटपाथ खाली करने के लिए सात दिन की मोहलत दी गयी. नगरपालिका के मैत्री पथ, आरबीसी रोड और एनएस रोड इलाकों में अभियान के दौरान अस्थायी दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी गयी कि वे निर्धारित समय में फुटपाथ खाली कर दें, अन्यथा नगरपालिका उनके शेड और अवैध कब्जे को हटा देगी.अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी हावड़ा. शहर की विभिन्न जगहों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. जानकारी के अनुसार, रात आठ बजे तक रामेश्वर मोल्ला रोड, बेलिलियस रोड, शालीमार, सुंदरपाड़ा, इच्छापुर मोड़, कदमतला, जीटी रोड, किंग्स रोड, सलप और पाकुड़िया इलाके से अवैध पार्किंग को हटाया गया. अवैध पार्किंग को लेकर 629 मामले किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है