बर्नपुर डेली मार्केट में एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया जांच अभियान

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र की मंडियों में सब्जियों की दरों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है. आसनसोल सदर महकमा अधिकारी (एसडीएम) विश्वजीत भट्टाचार्य के नेतृत्व में आसनसोल के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:53 PM

आसनसोल.

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र की मंडियों में सब्जियों की दरों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है. आसनसोल सदर महकमा अधिकारी (एसडीएम) विश्वजीत भट्टाचार्य के नेतृत्व में आसनसोल के विभिन्न बाजारों में अभियान चलाया गया. मंगलवार को पश्चिम बर्दवान के एक बड़े बाजार आसनसोल बर्नपुर डेली मार्केट औद्योगिक क्षेत्र में अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर सब्जियों के भाव जाने. एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि आज टास्क फोर्स के सदस्यों ने बर्नपुर मुख्य बाजार और बर्नपुर रेलवे स्टेशन के पास सब्जी व फल मंडी के थोक और खुदरा भावों का निरीक्षण किया. साथ में एडी एग्री मार्केटिंग, एडी लीगल मेट्रोलॉजी और एडीपीसी की प्रवर्तन शाखा के अधिकारी भी मौजूद थी. बीते सप्ताह से वस्तुओं की कीमतें कुछ घटी हैं. थोक व खुदरा विक्रेताओं को उचित मूल्य नहीं दिखने पर मूल्य घटाने को कहा गया है. कानूनी माप विज्ञान विभाग की ओर से वजन मशीनों का परीक्षण किया गया और संबद्ध कागजात नहीं रखने पर कार्यालय बुलाया गया. अधिकारियों ने अधिक मूल्य लेनेवाले खुदरा विक्रेताओं को ग्राहकों को अंतर मूल्य वापस करने को बाध्य किया गया. आसनसोल बाजार के अलावा कुल्टी, बराकर, जामुड़िया और रानीगंज में पहले ही दौरा किया जा चुका है. अधिक जानकारी के लिए कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं. गौरतलब है कि बाजार समितियों को दाम बढ़ानेवाले व्यापारियों को चेतावनी देने को कहा गया था. चेतावनी देने के बाद भी उत्पादों की कीमतें अनुचित रूप से बढ़ा कर लेनेवाले कारोबारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा अब अलग-अलग बाजारों में वजन कांटे की हेराफेरी हो रही है. इस पर सदर महकमा अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य ने गौर करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version