केंद्र में बनी इंडी सरकार, तो बंगाल पायेगा अधिकार

मुख्यमंत्री व सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने जिले की विष्णुपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी सुजाता मंडल के समर्थन में चुनावी सभा की. सभा के मंच से केंद्र की भाजपा सरकार और उसके अगुवा को जम कर कोसा. कहा कि इस आम चुनाव में भाजपा हारी, तो पश्चिम बंगाल जीत जायेगा. चुनाव के बाद केंद्र में यदि इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो पश्चिम बंगाल अपना मारा गया अधिकार वापस पायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:53 PM

बांकुड़ा.

शनिवार को राज्य की मुख्यमंत्री व सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने जिले की विष्णुपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी सुजाता मंडल के समर्थन में चुनावी सभा की. सभा के मंच से केंद्र की भाजपा सरकार और उसके अगुवा को जम कर कोसा. कहा कि इस आम चुनाव में भाजपा हारी, तो पश्चिम बंगाल जीत जायेगा. चुनाव के बाद केंद्र में यदि इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो पश्चिम बंगाल अपना मारा गया अधिकार वापस पायेगा. विष्णुपुर हाइ स्कूल मैदान पर आयोजित चुनावी सभा से गरजते हुए सुश्री बनर्जी ने भाजपा व केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला. दावा किया कि लोकसभा की कुल 543 में से 200 सीटें भी भाजपा नहीं पायेगी. 400 पार का सपना देख रहे केंद्र के प्रधान का गैस से भरा गुब्बारा अब फूटनेवाला है. उनकी गारंटी का कोई मोल नहीं है. इसके उलट बंगाल में जल योजना तृणमूल सरकार ने शुरू की है. आरोप लगाया कि इस योजना का श्रेय केंद्र झूठ बोल कर लूटने की कोशिश कर रहा है. असल में केंद्र की भाजपा सरकार देश के टुकड़े-टुकड़े करने पर तुली है. आज केंद्र के लोग फोटो सजा कर विज्ञापन दे रहे हैं. उन्हें जनता के हित से नहीं, बस अपने प्रचार-प्रसार से मतलब है. ममता ने आगाह करते हुए कहा कि केंद्र में फिर भाजपा की सरकार बनी, तो वो संविधान बदल देगी और फिर कभी चुनाव नहीं होने देगी. अपने राजनीतिक विरोधियों को ‘चोर’ कहनेवाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. सबसे बड़ा चोर कौन है, पता चल जायेगा. तृणमूल की मुखिया ने कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनी, तो बंगाल में 100 दिनों का काम दिलाया जायेगा. आपलोगों को आजीवन लक्ष्मीभंडार, स्वास्थ्य साथी आदि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा.

चुनावी सभा में बीमार पड़ा तृणमूलकर्मी

चुनावी सभा के दौरान एक तृणमूलकर्मी अस्वस्थ हो गया. उसका तुरंत इलाज कराया गया. पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि जरूरी हो, तो उनकी गाड़ी से रोगी को अस्पताल ले जाया जाये. भीषण गर्मी में आम चुनाव कराने को लेकर ममता ने फिर चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया. कहा कि ऐसे प्रतिकूल मौसम में चुनाव पड़ने से जनता को कष्ट हो रहा है, वो दिख रहा है. ममता के मुताबिक करीब दो माह से वह चुनाव प्रचार कर रही हैं, उन्हें भी दिक्कत हो रही है. आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर आयोग इतनी गर्मी में लंबा चुनाव करा रहा है. ममता ने तंज कसा कि दिल्ली के नेताओं की बात अलग है, वे हाइ-फाइ लोग हैं, परिंदों के घोंसले जैसे हेलीकॉप्टर में आते हैं. सभा के मंच से ममता ने विष्णुपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सौमित्र खां पर कटाक्ष किया. दावा किया कि उनके पास भाजपा उम्मीदवार के ऐसे-ऐसे फोटो हैं, जिन्हें दिखाते ही सुजाता चुनाव को छोड़ कर आग-बबूला हो जायेगी. तृणमूल की मुखिया ने आरोप लगाया कि केंद्र जानबूझ कर बंगाल में 100 दिनों के काम के मद की राशि नहीं दे रहा है. इल्जाम लगाया कि यहां के निवर्तमान सांसद ने बीते पांच वर्षों में खूब धन कमाया है. ममता ने दावा किया कि कभी अशांत रहे जंगलमहल में आज उनकी सरकार की बदौलत शांति पसरी है. कानून का राज है. विष्णुपुर के समृद्ध इतिहास को रेखांकित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि विष्णुपुर घराने से संगीत सीखने देश-विदेश से लोग आते हैं. इससे हमलोग गौरवान्वित हैं. यह भी बताया कि वह विदेश जाती हैं, तो यहां की बालूचरी साड़ी विदेशी मित्रों को भेंट करती हैं. चुनावी सभा के मंच से ‘फिर खेला होबे’ का नारा भी लगाया. अंत में मुख्यमंत्री ने आदिवासी महिलाओं के साथ समूह नृत्य किया और ढोल-नगाड़ा बजाया. चुनावी सभा के मंच पर खाद्य व आपूर्ति राज्यमंत्री ज्योत्सना मांडी, बांकुड़ा ज़िला परिषद की सभाधिपति अनुसूया राय, बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी, कोतुलपुर के विधायक हरकाली प्रतिहार, विष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष, प्रदेश नेता समीर चक्रवर्ती व अन्य जिला नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version