पीएम अलग-अलग राज्यों में कई अवतारों में पैदा हो सकते हैं : बाबुल

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि वह अगला जन्म पश्चिम बंगाल में लेना चाहते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:21 PM

बैरकपुर. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि वह अगला जन्म पश्चिम बंगाल में लेना चाहते हैं. उनके इस बयान पर तंज कसते हुए तृणमूल नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री अलग-अलग राज्यों में जाकर एक ही बात कहते हैं. हमें लगता है कि वह अगले जन्म में चार-पांच अवतार ले सकते हैं. उन्हें जो बोलना है, बोलें. राज्य की जनता मन बना चुकी है. यहां कि जनता को जो करना है, वह करेगी. बाबुल सुप्रियो ने ये बातें बैरकपुर में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पार्थ भौमिक के चुनाव प्रचार के दौरान कहीं. उन्होंने बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बार-बार दल बदलना उनकी फितरत में है. मैंने भी पार्टियां बदलीं, लेकिन सांसद पद छोड़ दिया. फिर तृणमूल में शामिल हुआ. लेकिन अर्जुन सिंह ने पार्टी तो बदली, लेकिन सांसद पद नहीं छोड़ा. वह कब किस ओर हैं, यह उन्हें भी ठीक से नहीं पता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version