एडीपीसी को मिली सीएपीएफ की 11 कंपनी, 19 जून तक इलाके में रहेंगे तैनात

हर थाना इलाके में तैनात किये गये हैं सीएपीएफ के जवान, एरिया डोमिनेशन का कार्य रहेगा जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 9:36 PM

आसनसोल.

चार जून को मतगणना के बाद इलाके में किसी प्रकार की कोई हिंसात्मक घटना न हो, इसे लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की ओर से रणनीति के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किया गया है. पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कमिश्नरेट को कुल 11 कंपनी सीएपीएफ की मिली हैं. जरूरत के हिसाब से सीएपीएफ जवानों की तैनाती कमिश्नरेट के 17 थाना इलाकों में कर दी गयी है. पिछले चुनावों के बाद जिन-जिन इलाकों में सबसे ज्यादा हिंसक घटनाएं हुई हैं, वहां सीएपीएफ जवानों की तैनाती अधिक की गयी है. हर थाना क्षेत्र इलाके में एरिया डोमिनेशन का कार्य चलेगा. 19 जून तक ये जवान कमिश्नरेट में रहेंगे. पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निबटने में सक्षम है. हर हाल में इलाके में शांति बरकरार रखने का प्रयास किया जायेगा.गौरतलब है कि कमिश्नरेट क्षेत्र में पिछले चुनावों में मतगणना के बाद कुछ दिनों तक विभिन्न इलाकों में हिंसात्मक घटनाएं होती रही है. वर्ष 2021 के विधानसभा के बाद इलाके में हिंसा की कई घटनाएं हुईं थीं. भारी संख्या में लोग घर छोड़कर भाग गये थे. महीनों बाद पुलिस के प्रयास से उनकी घर वापसी हुई थी. भारी संख्या में घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं हुई थीं. इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना इस बार मतगणना के बाद न हो इसे लेकर चुनाव आयोग ने राज्य में केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की है. कमिश्नरेट को 11 कंपनी फोर्स मिली है. जिसे सभी थाना इलाकों में बांट दिया गया है. सीएपीएफ के जवान 19 जून तक इलाके में रहेंगे और एरिया डोमिनेशन के जरिये लोगों में शांति बनाए रखने का प्रयास करेंगे. कहीं भी किसी प्रकार की कोई हिंसात्मक घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मिलकर ये जवान अपनी कार्रवाई करेंगे. पुलिस आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए काफी पहले से कार्य चल रहा है. उम्मीद है कि पिछले बार की कहानी यहां नहीं दोहराई जायेगी. सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक में भी शांति बनाए रखने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version