कोलकाता. एजुकेशन इंटरफेस 2024 द्वारा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा करियर शिक्षा मेला करियर प्लानर एडुफेयर 15 से 17 जून तक नेताजी इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा. आयोजकों ने बताया कि एजुकेशन इंटरफेस 2024 व्यापक करियर समाधान के लिए छात्रों, अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों को एक साथ लाने के सक्रिय मंच के रूप में कार्य करता है. यह मेला इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा विज्ञान, होटल प्रबंधन, मीडिया विज्ञान, डेटा विज्ञान, संचार पाठ्यक्रम, आतिथ्य व्यवसाय, आइटीआइ, नर्सिंग, फार्मास्युटिकल विज्ञान, वास्तुकला सहित विभिन्न क्षेत्रों पर केंद्रित प्री-काउंसेलिंग सत्र और करियर मार्गदर्शन प्रदान करेगा. देशभर के विश्वविद्यालय और कॉलेज इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो छात्रों को उनकी योग्यता के आधार पर व्यक्तिगत कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है