कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मामला
हाइकोर्ट ने कॉलेज प्रबंधकों से पूछा है कि उनकी गलती की वजह से जो छात्र इस बार परीक्षा नहीं दे पाये, उनके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से क्या व्यवस्था की जा रही है.
कोलकाता. कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई बीड परीक्षार्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाये. मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आखिर क्यों कार्रवाई न की जाये. हाइकोर्ट ने कॉलेज प्रबंधकों से पूछा है कि उनकी गलती की वजह से जो छात्र इस बार परीक्षा नहीं दे पाये, उनके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से क्या व्यवस्था की जा रही है. बाबासाहेब आंबेडकर विश्वविद्यालय में हाल में बीएड परीक्षा समाप्त हुई है, लेकिन देखा गया है कि कई कॉलेजों की गलतियों की वजह से छात्र परीक्षा नहीं दे पाये और अब इन छात्रों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. कॉलेज प्रबंधन का आरोप है कि इन छात्रों का अटेंडेंस पूरा नहीं है, जबकि छात्रों का कहना है कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. कॉलेज की वजह से ही ऐसा हुआ है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाइकोर्ट ने कॉलेज प्रबंधन से इस बारे में जवाब मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है