गला घोंट कर लिव-इन पार्टनर ने की थी किशोरी की हत्या
रिजेंट पार्क थानाक्षेत्र स्थित शांति नगर इलाके में खाल से बोरी में शव मिलने के मामले की जांच में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी के एक दोस्त को पकड़ा है. उक्त किशाेर ने वारदात को अंजाम देने में मुख्य आरोपी यानी किशोरी के लिव-इन पार्टनर की मदद की थी. इस बीच, मृत किशोरी के हाथों पर मौजूद 'मुबारक' नामक टैटू की मदद से उसकी पहचान 17 वर्षीय पूजा चक्रवर्ती के तौर पर होने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी को तलाश रही है.
कोलकाता.
रिजेंट पार्क थानाक्षेत्र स्थित शांति नगर इलाके में खाल से बोरी में शव मिलने के मामले की जांच में पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी के एक दोस्त को पकड़ा है. उक्त किशाेर ने वारदात को अंजाम देने में मुख्य आरोपी यानी किशोरी के लिव-इन पार्टनर की मदद की थी. इस बीच, मृत किशोरी के हाथों पर मौजूद ”मुबारक” नामक टैटू की मदद से उसकी पहचान 17 वर्षीय पूजा चक्रवर्ती के तौर पर होने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी को तलाश रही है. पूजा का लिव-इन पार्टनर राहुल मुबारक घटना के बाद से फरार है. पकड़े गये किशोर ने बताया कि राहुल ने ही गला दबाकर उससे जान से मारने की कोशिश की थी. हालांकि, उस समय पूजा सिर्फ बेहोश हुई थी. वह जिंदा थी, लेकिन उसे मरा हुआ समझकर राहुल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे प्लास्टिक की बोरी में बंद कर रिजेंट पार्क में खाल में फेंक दिया था. लंबे समय तक पानी में बंद बोरी में रहने के कारण पूजा की मौत हो गयी.अब यह तय है कि मुख्य आरोपी राहुल मुबारक ही है. अनुमान है कि नशीली दवाएं लेने के बाद गला घोंटने के दौरान नाबालिग बेहोश हो गयी होगी. इसके बाद दोनों ने पूजा को बोरी में बंद कर उसे खाल (नहर) में फेंक दिया.
क्यों की गयी उसकी हत्या :
पुलिस को पता चला है कि पूजा सरसुना स्थित ठाकुरतला इलाके की रहनेवाली थी. वह एप कैब चालक राहुल मुबारक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. गत 20 जुलाई को अपनी मां के घर से काम ढूंढ़ने जा रही हूं, कह कर वह निकली थी. उसके बाद वह अपने लिव-इन पार्टनर राहुल के साथ ही रह रही थी. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस को यह भी पता चला कि पूजा व राहुल नशे के आदी थे. घटना वाले दिन भी दोनों ने नशा किया था. इसी बीच, दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद राहुल ने पूजा का गला घोंट दिया.मरा समझ जिंदा किशोरी को बोरी में बंद कर खाल में फेंका
राहुल अपने साथी के साथ पूजा को मरा हुआ समझ कर शव को कार में लेकर ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़ा. कुछ दूर जाकर करुणामयी इलाके में एक फैक्टरी के बाहर पड़ी प्लास्टिक की बोरी को लेकर उसमें पूजा को बंद कर सिलाई कर शव को खाल में फेंक दिया. वारदात में गिरफ्तार आरोपी व राहुल का दोस्त किशोर मौजूद था. उसने एक दोस्त होने के कारण राहुल की मदद की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है