हावड़ा व उत्तर 24 परगना में कई जगहों पर इडी ने की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गुरुवार को राज्य के हावड़ा और उत्तर 24 परगना जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इडी अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे.
कोलकाता.
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गुरुवार को राज्य के हावड़ा और उत्तर 24 परगना जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इडी अधिकारियों के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे. बताया जा रहा है कि इडी का यह अभियान गेमिंग एप से जुड़े साइबर क्राइम की जांच से संबंधित है. यह अपराध मूल रूप से दिल्ली में हुआ था. हालांकि, इडी के अधिकारियों ने इसे लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया है.इडी के अधिकारी इस दिन सबसे पहले हावड़ा जिले के सलकिया में एक व्यवसायी के घर पर जांच के लिए पहुंचे. इसके तुरंत बाद, सीएपीएफ कर्मियों के साथ इडी की एक दूसरी टीम उत्तर हावड़ा सलकिया में एक व्यवसायी के आवास पहुंची. बताया जा रहा है कि उक्त व्यवसायी का भाई धोखाधड़ी मामले में इडी की जांच के दायरे में है. हावड़ा के लिलुआ के चकपाड़ा में भी इडी ने एक व्यवसायी के ठिकाने पर अभियान चलाया.
इधर, इडी के अधिकारियों की पांच सदस्यीय एक अन्य टीम उत्तर 24 परगना के बेलघरिया के देशप्रिय नगर के जाग्रत पल्ली स्थित आदित्य अपार्टमेंट पहुंची. वहां एक विदेशी सॉफ्टवेयर कंपनी के एक कर्मचारी के फ्लैट में अधिकारियों ने दबिश दी. उक्त कर्मचारी व उसके परिजनों से भी पूछताछ की गयी. साथ ही उसके वाहन की भी तलाशी ली गयी. छापेमारी को लेकर इडी के अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है.सूत्रों की मानें, तो छापेमारी में कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है