आरोपी सिविक वॉलंटियर को ड्यूटी से हटाया गया
अस्पताल में मरीज के परिजनों पर लाठीचार्ज करने की घटना में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सिविक वॉलंटियर को ड्यूटी से हटा दिया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद स्थानीय बेनियापुकुर थाने में दोनों पक्ष की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
कोलकाता.
अस्पताल में मरीज के परिजनों पर लाठीचार्ज करने की घटना में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सिविक वॉलंटियर को ड्यूटी से हटा दिया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद स्थानीय बेनियापुकुर थाने में दोनों पक्ष की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसकी जांच शुरू कर पुलिस ने सिविक वॉलंटियर पर लगे आरोप की जांच शुरू करते हुए उसे ड्यूटी से हटाने का फैसला किया. लालबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिविक वॉलंटियर का काम पुलिस को उनके काम में मदद करना होता है. किसी भी जगह पर लाठीचार्ज कर कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेना नहीं होता है. ड्यूटी के दौरान सिविक वॉलंटियर ने गैरकानूनी काम किया है. इस कारण उसे ड्यूटी से हटाने का फैसला लिया गया. गौरतलब है कि पार्क सर्कस के पास स्थित सीएनएमसी अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने के बाद परिजनों पर अस्पताल में लाठीचार्ज करने का आरोप एक सिविक वॉलंटियर पर लगा था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है