Loading election data...

शांतनु सिन्हा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करायेंगे अमित मालवीय

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने बुधवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पोस्ट में उनके खिलाफ कथित तौर पर 'अपमानजनक' टिप्पणी करने के लिए कोलकाता के अधिवक्ता शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:34 PM

कोलकाता.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने बुधवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पोस्ट में उनके खिलाफ कथित तौर पर ””अपमानजनक”” टिप्पणी करने के लिए कोलकाता के अधिवक्ता शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करायेंगे. अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘शांतनु सिन्हा की सात जून 2024 की निंदनीय फेसबुक पोस्ट ने एक समझौतावादी राजनीतिक व्यवस्था का संकट खड़ा कर दिया है. यह व्यवस्था महिलाओं को वस्तु के रूप में देखती है.’

उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक जीवन में, लिंग के आधार पर कार्य संबंधों को द्विआधारी दृष्टिकोण से देखता है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए अपमानजनक है. भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख ने पोस्ट किया कि इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने झूठ को फैलाने और प्रचारित करने का विकल्प चुना, जबकि उन्हें महिलाओं की गरिमा के लिए बोलना चाहिए था.

श्री मालवीय ने कहा, ‘मेरे अधिवक्ताओं ने आठ जून को शांतनु सिन्हा को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें बिना शर्त माफ़ी की मांग की गयी, लेकिन इस पर शांतनु सिन्हा का 11 जून, 2024 का जवाब स्पष्ट नहीं है. उनका जवाब कानूनी नोटिस में की गयी मांग के अनुकूल नहीं है. उनकी कथित माफी बेहद समस्याग्रस्त और कमजोर है. उन्होंने कहा कि कथित पोस्ट मानहानिकारक, सुनियोजित और दुर्भावनापूर्ण था. विपक्षी दलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण अधिक मानहानि हुई है. उन्होंने कहा कि इसलिए, मैंने भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाने का फैसला किया है. मशविरे के अनुसार, अन्य दीवानी उपाय भी किये जा सकते हैं.

अमित मालवीय के खिलाफ़ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाने के लिए कानूनी नोटिस प्राप्त कर चुके कोलकाता के अधिवक्ता शांतनु सिन्हा ने मंगलवार को दावा किया था कि उनके बयानों की गलत व्याख्या की गयी. शांतनु सिन्हा ने यह भी कहा कि वह पोस्ट वापस नहीं लेंगे, लेकिन अगर इससे अमित मालवीय को ठेस पहुंची है तो वह हार्दिक दुख प्रकट करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version