राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद की गयी उसकी हत्या के मामले में बंगाल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने अधिकारियों से दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:15 PM

कोलकाता/नयी दिल्ली.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद की गयी उसकी हत्या के मामले में बंगाल सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने अधिकारियों से दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. यहां जारी एक विज्ञप्ति में एनएचआरसी ने कहा कि उसने मीडिया में आयी उस खबर पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसके मुताबिक कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभागार में जूनियर महिला डॉक्टर मृत पायी गयी थी. आयोग ने कहा : खबर के अनुसार, मृतका के शरीर पर खरोंच के निशान थे, जो यह संकेत देते हैं कि घटना के समय संघर्ष हुआ था. खबर के अनुसार, परिवार ने आरोप लगाया है कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. एनएचआरसी ने कहा कि यदि मीडिया में आयी खबर की विषय-वस्तु सही है, तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है. तदनुसार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तलब की जाती है.

बयान के मुताबिक, रिपोर्ट में पुलिस द्वारा की जा रही जांच की वर्तमान स्थिति, जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई, और मृतका के परिजनों को दिये गये मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होने की उम्मीद है. आयोग ने यह भी जानना चाहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्राधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाये गये हैं या उठाये जानेवाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version