बहूबाजार : पुलिस ने छात्रावास में क्राइम सीन किया रीक्रिएट

बहूबाजार स्थित एक छात्रावास में मोबाइल चोर के संदेह में मोहम्मद इरशाद आलम (37) नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इसके लिए मामले में गिरफ्तार 14 आरोपियों को छात्रावास ले जाया गया था.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:03 PM

कोलकाता.

बहूबाजार स्थित एक छात्रावास में मोबाइल चोर के संदेह में मोहम्मद इरशाद आलम (37) नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार रात को क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इसके लिए मामले में गिरफ्तार 14 आरोपियों को छात्रावास ले जाया गया था. पुलिस का कहना है कि जांच में आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि घटनास्थल पर दो छात्रों ने सामूहिक पिटाई की वीडियो रिकार्डिंग भी की थी. एक छात्र के मोबाइल में चार-पांच वीडियो और दूसरे छात्र के मोबाइल में एकाध वीडियो बनाये गये थे. पुलिस ने छात्रों के मोबाइल जब्त कर वीडियो हासिल करने की कोशिश कर रही है.

साथ ही मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना वाले दिन के डिलीट किये गये वीडियो को रिकवर करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल दो आरोपी अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि फरार आरोपियों के पकड़े जाने पर मामले में नये खुलासे हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version