करोड़ों की धोखाधड़ी में बंगाल व असम में सीबीआइ के छापे

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने असम से जुड़े करीब 8.28 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू की है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने ग्रामीण विकास बैंक (असम), माधापुर शाखा, जोरहाट के तीन तत्कालीन सहायक प्रबंधकों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 11:50 PM

कोलकाता.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने असम से जुड़े करीब 8.28 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू की है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने ग्रामीण विकास बैंक (असम), माधापुर शाखा, जोरहाट के तीन तत्कालीन सहायक प्रबंधकों सहित चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. उक्त मामले की जांच के तहत सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल समेत असम में आरोपियों से जुड़े ठिकानों में छापेमारी की है. सीबीआइ ने उत्तर बंगाल में एक जगह पर अभियान चलाया है. सीबीआइ के इस अभियान में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त हुए हैं. चार आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी से बैंक को हानि पहुंचाने के लिए आपस में और अन्य अज्ञात लोगों के साथ आपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version