बढ़ती गर्मी के साथ बढ़ रहे अग्निकांड के मामले

जिले में पिछले चार दिनों से तापमान लगातार 42 डिग्री से ऊपर जा रहा है. रविवार को पुरुलिया में तापमान 43.9 डिग्री हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 1:01 AM

पुरुलिया. जिले में पिछले चार दिनों से तापमान लगातार 42 डिग्री से ऊपर जा रहा है. रविवार को पुरुलिया में तापमान 43.9 डिग्री हो गया. एक ओर जब चिलचिलाती गर्मी से जिले के लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण जिले के विभिन्न स्थानों में आग लगने की घटनाएं देखी जा रही हैं. जयचंडी पहाड़ से लेकर अयोध्या पहाड़ हो या बड़े-बड़े जंगल, आए दिन इनमें आग लगने की घटनाएं देखी जा रही हैं. रविवार सुबह भी काशीपुर रघुनाथपुर सड़क किनारे कई जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुईं. इसके अलावा रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आवासीय परिसर में भी अग्निकांड की घटना हुई. दूसरी ओर अयोध्या पहाड़ के कई हिस्सों में आग लगने से दमकल विभाग परेशान है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन दिनों कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने बताया कि तेज गर्मी होने के कारण जंगल की लकड़ी व घास पत्ते पूरी तरह से सूख गए हैं. ऐसे में लोगों की छोटी-छोटी गलती से भी आग लग सकती है. कुछ लोग बीड़ी सिगरेट पीकर उसे जहां-तहां फेंक देते हैं. इससे आग लगने की घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है. इसके साथ-साथ इस भीषण गर्मी के कारण घर्षण होने से भी जंगलों में आग लग रही है. आग पर काबू पाने के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा कि जैसे ही जंगलों में आग लगती है तुरंत वहां के पेड़ पौधे को तोड़कर उसी से ही बेटिंग पद्धति के माध्यम से आग बुझाना शुरू करना होगा. अगर बेटिंग पद्धति जल्द से जल्द आरंभ नहीं किया गया तो आग पूरे जंगल और पहाड़ में फैल सकती है. ऐसे में वहां ऊंचाई तक पहुंचना दमकल के लिए संभव नहीं होता है तो खतरा और भी बढ़ जाता है. फिलहाल लोगों को जागरूक होना होगा और सभी को एक होकर इस आग पर काबू पाने के लिए कार्य करना होगा.

Next Article

Exit mobile version