श्रीलंका में भारतीय यात्रियों के लिए कैशलेस पेमेंट की सुविधा हो रही चालू
भारतीय यात्री अब श्रीलंका में भी यूपीआइ आधारित क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
कोलकाता. भारतीय यात्री अब श्रीलंका में भी यूपीआइ आधारित क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए फोन-पे ने पिकमी के साथ साझेदारी की घोषणा की है. पिक-मी श्रीलंका का प्रमुख राइड-हेलिंग (कैब सर्विस) प्लेटफ़ॉर्म है. पिक-मी के साथ सफ़र करते हुए यात्रियों को अब कैश पेमेंट करने की ज़रूरत नहीं है. इस साझेदारी से भारतीय यात्रियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी. इस साझेदारी पर, फोन-पे के अंतरराष्ट्रीय पेमेंट के सीईओ रितेश पई ने कहा कि पिक मी के साथ हमारी साझेदारी भारतीय यात्रियों को सुविधाजनक और विश्वसनीय पेमेंट विकल्प देने की कंपनी की सोच को दिखाता है. पिकमी के सीईओ जिफरी जुल्फर ने कहा कि फिलहाल हम श्रीलंका में भारतीय यात्रियों को ऐसी सुविधा देने वाले एकमात्र राइड-हेलिंग (कैब कंपनी) प्लेटफ़ॉर्म हैं. यह सहयोग न सिर्फ़ भारतीय यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि श्रीलंका के परिवहन क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के हमारे मिशन को भी पूरा करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है