ओएमआर शीट बनाने वाली कंपनी के कर्मियों से पूछताछ
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) परीक्षा में इस्तेमाल ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट उपलब्ध कराने और संरक्षित करने के लिए जिम्मेदार आउटसोर्स एजेंसी मेसर्स एस बसु राय एंड कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की. पिछले सप्ताह सीबीआइ द्वारा उक्त कंपनी के् साउदर्न एवेन्यू स्थित कार्यालय में लगातार छापेमारी की गयी और वहां से दो सर्वरों सहित 36 हार्ड डिस्क जब्त किये जाने के बाद अब कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया गया है.
कोलकाता.
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने मंगलवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) परीक्षा में इस्तेमाल ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट उपलब्ध कराने और संरक्षित करने के लिए जिम्मेदार आउटसोर्स एजेंसी मेसर्स एस बसु राय एंड कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की. पिछले सप्ताह सीबीआइ द्वारा उक्त कंपनी के् साउदर्न एवेन्यू स्थित कार्यालय में लगातार छापेमारी की गयी और वहां से दो सर्वरों सहित 36 हार्ड डिस्क जब्त किये जाने के बाद अब कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सर्वरों से डिलीट किये गये ओएमआर शीट्स के डाटा रिकवर करने के लिए दोनों सर्वरों को हैदराबाद स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) भेजा है. सूत्रों ने कहा कि इस बीच आउटसोर्स एजेंसी के कुछ वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों से एक साथ पूछताछ आवश्यक है, ताकि ओएमआर शीट डेटा को नष्ट करने की साजिश का पता लगाया जा सके. सीबीआइ कंपनी कर्मचारियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि क्या ओएमआर शीट डाटा को केवल डिलीट किया गया था या पहले छेड़छाड़ की गयी और फिर बाद में इसे डिलीट कर दिया गया.कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पांच जुलाई को सीबीआइ अधिकारियों को ओएमआर शीट डाटा रिकवर करने के लिए स्वतंत्र सॉफ्टवेयर और साइबर विशेषज्ञों की मदद लेने का निर्देश दिया था. इसके बाद सीबीआइ अधिकारियों ने दो आइटी विशेषज्ञों के साथ पिछले सप्ताह लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की और दो सर्वरों सहित 36 हार्ड डिस्क जब्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है