संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला मामले में शेख शाहजहां के 3 करीबी गिरफ्तार
संदेशखाली से 3 आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक सरबेरिया का पंचायत प्रधान है. मामला छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमले से जुड़ा है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला स्थित संदेशखाली में छापेमारी करने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग शेख शाहजहां के करीबी बताए जाते हैं.
ईडी की टीम पर हमला से जुड़ा है मामला
संदेशखाली से इन 3 आरोपियों को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों में एक सरबेरिया का पंचायत प्रधान है. पूरा मामला राशन घोटाला मामले में छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमले से जुड़ा है.
दीदार बख्श मोल्ला, फारूक अकुंजी, जियाउद्दीन मोल्ला गिरफ्तार
शेख शाहजहां को एक अन्य मामले में पहले ही गिरफ्तार किया गया चुका है. सीबीआई की ओर से सोमवार (11 मार्च) को यह जानकारी दी गई है. सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम दीदार बख्श मोल्ला, फारूक अकुंजी और जियाउद्दीन मोल्ला हैं.
सरबेरिया पंचायत का प्रधान है जियाउद्दीन मोल्ला
जियाउद्दीन मोल्ला नामक शख्स सरबेरिया पंचायत का पंचायत प्रधान है. दीदार बख्श मोल्ला सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है. फारूक अकुंजी के बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.
5 जनवरी को शेख शाहजहां के समर्थकों ने किया था ईडी पर हमला
बता दें कि 5 जनवरी 2024 को ईडी की टीम राशन घोटाला से जुड़े मनी लाउंडरिंग के मामले में शेख शाहजहां के यहां छापेमारी करने गई थी. छापेमारी करने गई टीम पर तृणमूल कांग्रेस के तत्कालीन नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की थी. इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Also Read : West Bengal : संदेशखाली में ईडी टीम पर हुए हमले के सिलसिले में दो गिरफ्तार