अभिनेता व सांसद देव को सीबीआइ की क्लीनचिट
शिक्षक नियुक्ति घोटाला
शिक्षक नियुक्ति घोटाला कोलकाता. शिक्षक नियुक्ति घोटाले में अभिनेता व सांसद देव को लेकर मामले का सोमवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में निबटान हो गया. सीबीआइ ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें देव को क्लीनचिट दे दी गयी है. लोकसभा चुनाव से पहले देव को केंद्र कर एक ऑडियो क्लिप सामने आया था. घोटाले में शामिल होने को लेकर आरोप लगे थे. चुनाव खत्म होते ही घटना की सीबीआइ जांच कराने को लेकर हाइकोर्ट में मामला दर्ज हुआ था. सोमवार को सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने एक रिपोर्ट जमा कर बताया कि देव को लेकर जो ऑडियो क्लिप सामने आया था, वह आधारहीन है. सीबीआइ इसे लेकर अब आगे जांच करना नहीं चाहती है. न्यायाधीश ने मामले को लेकर सीबीआइ से प्राथमिक रिपोर्ट मांगी थी. सोमवार को सीबीआइ की रिपोर्ट देख कर मामले का न्यायाधीश ने निष्पादन कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है