24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास भवन में सीबीआइ ने चलाया तलाशी अभियान

शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम बुधवार दोपहर में राज्य शिक्षा विभाग के मुख्य कार्यालय विकास भवन पहुंची.

संवाददाता, कोलकाता

शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम बुधवार दोपहर में राज्य शिक्षा विभाग के मुख्य कार्यालय विकास भवन पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ टीम विकास भवन की पांचवीं मंजिल पर प्राथमिक शिक्षा विभाग के उस गोदाम की तलाशी लेने पहुंची, जिसे जांच के दौरान अधिकारियों ने पहले सील किया था. सीबीआइ अधिकारी गोदाम का सील खोलकर भीतर कुछ कागजातों को तलाशते दिखे. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, उस गोदाम में भ्रष्टाचार से जुड़े कई सबूत मौजूद हैं. उन्हीं में से कुछ सबूत के तौर पर मौजूद कागजातों की जांच के लिए वे वहां पहुंचे. तलाशी अभियान के बाद फिर से उस गोदाम को पहले की तरह सील कर दिया गया.

सीबीआइ की टीम तलाशी अभियान पूरी करने के बाद वहां तीसरी मंजिल में कार्यरत शिक्षा विभाग के तीन कर्मचारियों से भी पूछताछ की. इस दौरान शिक्षक नियुक्ति घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछे गये. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि क्या सीबीआइ अधिकारी वहां किसी खास दस्तावेज की तलाश में गये थे. सीबीआइ अधिकारियों की टीम कर्मचारियों का बयान दर्ज करने के बाद वहां से बाहर निकल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें