कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली (Sandeshkhali) का बादशाह कहलाने वाला शेख शाहजहां के अत्यंत करीबी माने जानेवाले जियाउद्दीन मोल्ला से सोमवार को सीबीआई की टीम ने लंबी पूछताछ की. इसके पहले उसे नोटिस भेजकर सोमवार को निजाम पैलेस में स्थित सीबीआई दफ्तर में उसे बुलाया गया था. सीबीआई के समन पर जियाउद्दीन मोल्ला निजाम पैलेस पहुंचा. इस दौरान उसका वकील भी उसके साथ था. जियाउद्दीन ने कहा कि वह सीबीआई जांच में सहयोग करने वहां आये हैं.
निजाम पैलेस आकर बयान दर्ज कराने को लेकर सीबीआइ ने भेजा था नोटिस
गौरतलब है कि गत 5 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी इडी ने संदेशखाली के सरबेरिया के अकुंजपाड़ा में शेख शाहजहां के घर पर छापामारी की थी. इडी ने बार-बार शाहजहां के दो फोन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की. कुछ देर बाद एक नंबर पर तत्कालीन तृणमूल नेता ने फोन उठाया. इडी की बात सुनकर उन्होंने फोन रख दिया. कुछ ही देर में उस इलाके में लोग जमा हो गये. इसके बाद इडी के अधिकारियों को जमकर पीटा गया.
संदेशखाली के तृणमूल नेता केंद्रीय जांच अधिकारियों की जांच के घेरे में
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उन्हें जांच में पता चला है कि गत 5 जनवरी को ईडी अधिकारियों पर हमले के दौरान उस समय सरबेरिया के अगरघाटी ग्राम पंचायत प्रमुख जियाउद्दीन मोल्ला वहां मौजूद था. उस समय कुछ संवाददाताओं के सामने भी उसने बयान दिया था. खबर है कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में इसके सबूत भी अधिकारियों के हाथ लगे हैं. ऐसा देखा गया कि जियाउद्दीन ईडी अधिकारियों के काम में बाधा डाल रहे थे. इसके बाद से संदेशखाली के तृणमूल नेता केंद्रीय जांच अधिकारियों की जांच के घेरे में हैं.