जांच के लिए संदेशखाली पहुंचे सीबीआइ अधिकारी

शनिवार को सीबीआइ के अधिकारियों की एक टीम जमीन हड़पने के मामले की जांच के तहत संदेशखाली के सरबेड़िया इलाका पहुंची. साथ ही अधिकारी संदेशखाली के ‘शाहजहां मार्केट’ की जांच के लिए पहुंचे और मामले के सिलसिले में स्थानीय कुछ लोगों व व्यवसायियों से पूछताछ की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 1:50 AM

कोलकाता. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में महिलाओं पर हुए कथित यौन अत्याचार व जमीन हड़पने के मामलों की जांच कर रहा है, जिसका आरोप तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर है. शेख शाहजहां प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हुए हमले के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को सीबीआइ के अधिकारियों की एक टीम जमीन हड़पने के मामले की जांच के तहत संदेशखाली के सरबेड़िया इलाका पहुंची. साथ ही अधिकारी संदेशखाली के ‘शाहजहां मार्केट’ की जांच के लिए पहुंचे और मामले के सिलसिले में स्थानीय कुछ लोगों व व्यवसायियों से पूछताछ की गयी है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखाली में महिलाओं पर हुए कथित यौन अपराध व जबरन जमीन हड़पने के आरोपों की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है. संदेशखाली में इन मुद्दों पर प्रदर्शन भी हुआ था. उच्च न्यायालय ने सीबीआइ को उपरोक्त आरोपों की जांच कर समग्र रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इडी के अधिकारी राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में गत पांच जनवरी को जब शाहजहां के परिसरों की तलाशी के लिए संदेशखाली गये थे, तब भीड़ ने उनपर हमला किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version