12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करी कांड की प्राथमिकी में दर्ज पहले आरोपी सहित तीन की हुई गिरफ्तारी

कोयला तस्करी कांड में सीबीआइ एसीबी कोलकाता की टीम ने 27 नवंबर 2020 को दर्ज प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. जिसमें पहला नाम कुनुस्तोड़िया एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक अमित कुमार धर का है. प्राथमिकी दर्ज होने के साढ़े तीन साल बाद मंगलवार को अमित कुमार की गिरफ्तारी हुई.

आसनसोल.

कोयला तस्करी कांड में सीबीआइ एसीबी कोलकाता की टीम ने 27 नवंबर 2020 को दर्ज प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया था. जिसमें पहला नाम कुनुस्तोड़िया एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक अमित कुमार धर का है. प्राथमिकी दर्ज होने के साढ़े तीन साल बाद मंगलवार को अमित कुमार की गिरफ्तारी हुई. उसके साथ दो अन्य श्रीमंता ठाकुर और विद्यासागर दास जो इस अवैध कारोबार के साथ शामिल थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों को बुधवार को आसनसोल सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया गया. सरकारी पक्ष के वरिष्ठ लोक अभियोजक राकेश कुमार ने आरोपियों की चार दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. उनका तर्क था कि इन आरोपियों के पास कोयला तस्करी कांड से जुड़ी काफी जानकारियां हैं. जिसके कारण उन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी है. न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों की जमानत अपील को खारिज कर चार दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की. प्राथमिकी में पहले नंबर में जिस व्यक्ति का नाम है, उसकी गिरफ्तारी साढ़े तीन साल बाद होने पर एक अधिकारी ने बताया कि जांच चल रही थी. सबूत हाथ में लगने के बाद उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया. बातचीत में कुछ विसंगतियां मिलने पर गिरफ्तार किया गया.

प्राथमिकी में हैं कई बड़े नाम

गौरतलब है कि आपराधिक षड्यंत्र, लोकसेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात और लोकसेवक द्वारा बेईमानी से या धोखाधड़ी से उसे सौंपी गयी संपत्ति का दुरुपयोग करके या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति देकर आपराधिक कदाचार करने के संदिग्ध अपराध को लेकर सीबीआइ ने 27 नवंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कर अवैध कोयला खनन और तस्करी कांड की जांच शुरू की. प्राथमिकी में इसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया के पूर्व महाप्रबंधक, काजोड़ा एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक जयेश चंद्र राय, इसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी तन्मय दास, कुनुस्तोड़िया एरिया के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय, काजोड़ा एरिया के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी और अनूप माजी उर्फ लाला को नामजद आरोपी बनाया गया था. नामजद इसीएल के पांच अधिकारियों में से एक का निधन हो चुका है. दो गिरफ्तार होकर काफी दिनों तक जेल में रहे. नामजद दो महाप्रबंधकों में से एक की गिरफ्तारी मंगलवार को हो गयी. उसके खिलाफ भी सीबीआइ को मामले में कुछ पुख्ता सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार नामजद दूसरे आरोपी जयेश चंद्र राय के खिलाफ भी सीबीआइ सबूत जुटाने में लगी हुई है. सबूत मिलते ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

तीन जुलाई को अदालत में होंगे आरोप तय

कोयला तस्करी कांड में सीबीआइ ने एक प्राथमिक और एक पूरक आरोपपत्र जमा किया है. प्राथमिक आरोप पत्र में 41 लोगों के नाम और पूरक आरोपपत्र में दो लोगों के नाम शामिल हैं. जिसमें एक विनय मिश्रा को छोड़ सभी जमानत पर रिहा हैं. विनय मिश्रा को सीबीआइ गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सूत्रों के अनुसार तीसरा पूरक आरोपपत्र भी जल्द जमा हो सकता है. इसमें भी कई लोगों के नाम आने की संभावना है. इस मामले में ट्रायल शुरू करने के लिए आरोप तय करने को लेकर तीन जुलाई 2024 को अदालत में दिन मुकर्रर किया गया है. संभावना कम है कि इस दिन भी आरोप तय करने पर कोई ठोस कार्रवाई हो पायेगी. सीबीआइ तीन जुलाई को संभवतः पूरक आरोपपत्र जमा नहीं कर पायेगी. क्योंकि इस मामले में नये सिरे से पिछले सात दिनों में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें से दो न्यायिक हिरासत में और तीन पुलिस कस्टडी में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें