ओएमआर शीट मामले में फिर सीबीआइ का छापा
शिक्षक नियुक्ति घोटाला
शिक्षक नियुक्ति घोटाला आउटसोर्स एजेंसी के कार्यालय से दो सर्वर सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज किये जब्त कोलकाता. शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने गुरुवार को टेट परीक्षा की ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए सर्दन एवेन्यू स्थित एस बसु राय एंड कंपनी के कार्यालय में फिर छापेमारी की. उनके साथ कंप्यूटर और साइबर विशेषज्ञ भी थे. ओएमआर शीट के मूल्यांकन की जिम्मेदारी आउटसोर्स एजेंसी एस बसु राय एंड कंपनी को दी गयी थी. बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी के कार्यालय से दो सर्वर व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. हालांकि, जांच के बाबत सीबीआइ की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. सीबीआइ ने उक्त कंपनी के कार्यालय में मंगलवार और बुधवार को भी अभियान चलाया था. आरोप है कि जिस सर्वर पर ओएमआर शीट स्कैन की गयी थी, उसे वर्ष 2017 में बदल दिया गया था. सीबीआइ के अधिकारी कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के बाद साइबर और सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. कोर्ट ने सीबीआइ को ओएमआर शीट से संबंधित डाटा फिर से प्राप्त करने के लिए किसी विशेष एजेंसी की मदद लेने की सलाह दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है