ओएमआर शीट मामले में कई जगहों पर सीबीआइ के छापे
शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने मंगलवार को महानगर के सर्दन एवेन्यू, गरियाहाट एवं सॉल्टलेक स्थित ठिकानों पर छापेमारी की
कोलकाता. शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने मंगलवार को महानगर के सर्दन एवेन्यू, गरियाहाट एवं सॉल्टलेक स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. टेट परीक्षा की ओएमआर शीट से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए सीबीआइ अधिकारी सर्दन एवेन्यू स्थित एस बसु राय एंड कंपनी के कार्यालय पहुंचे. उनके साथ कंप्यूटर और साइबर विशेषज्ञ भी थे. ओएमआर शीट के मूल्यांकन की जिम्मेदारी एस बसु राय एंड कंपनी की थी. उक्त कंपनी से कई सूचनाएं मांगी गयी थीं, जो नहीं दी गयीं. इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के कार्यालयों व पदाधिकारियों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू की. छापेमारी के दौरान कंपनी के कार्यालयों में मौजूद कंप्यूटरों का डाटा खंगाला गया. आरोप है कि जिस सर्वर पर ओएमआर शीट स्कैन की गयी थी, उसे वर्ष 2017 में बदल दिया गया था. हालांकि, जांच के बाबत छापेमारी को लेकर सीबीआइ ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है