ओएमआर शीट मामले में सीबीआइ की छापेमारी जारी

शिक्षक नियुक्ति घोटाला

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:24 PM

शिक्षक नियुक्ति घोटाला ओएमआर शीट के डिजिटल बैकअप का पता लगाने में जुटी है केंद्रीय जांच एजेंसी कोलकाता. शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही. इस दिन भी सीबीआइ अधिकारी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) की ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओएमआर) शीट से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए सदर्न एवेन्यू स्थित मेसर्स एस बसु राय एंड कंपनी के कार्यालय में जांच के लिए पहुंचे. उनके साथ कंप्यूटर और साइबर विशेषज्ञ भी थे. सीबीआइ ओएमआर शीट के डिजिटल बैकअप का पता लगाने की कोशिश में जुटा है. ओएमआर शीट के मूल्यांकन की जिम्मेदारी आउटसोर्स एजेंसी मेसर्स एस बसु राय एंड कंपनी को दी गयी थी. गत गुरुवार को उक्त कंपनी के कार्यालय से दो सर्वर व हार्ड डिस्क व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किये गये थे. जब्त किये गये सर्वर और हार्ड डिस्क का डाटा प्राप्त करने के लिए फॉरेंसिक जांच की जायेगी. सीबीआइ अधिकारी विशेष रूप से ओएमआर शीट की डिजिटल प्रतियों की तलाश कर रहे हैं, अगर उन्हें बैकअप के रूप में संग्रहित किया गया था. पिछले सप्ताह, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआइ को निर्देश दिया था कि वह वर्ष 2014 में आयोजित टीइटी की स्कैन की गयी ओएमआर शीट वाले मूल या नष्ट हो चुके सर्वर, डिस्क या अन्य भंडारण मीडिया का पता लगाकर उन्हें पुनः प्राप्त करे. सीबीआइ के अधिकारी कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश के बाद साइबर और सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. कोर्ट ने सीबीआइ को ओएमआर शीट से संबंधित डाटा फिर से प्राप्त करने के लिए किसी विशेष एजेंसी की मदद लेने की सलाह दी थी. आरोप है कि जिस सर्वर पर ओएमआर शीट स्कैन की गयी थी, उसे बदल दिया गया था. सीबीआइ उक्त कंपनी के कार्यालय में गत मंगलवार से अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version