26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में न्यूटाउन में सीबीआइ के छापे

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रश्नपत्र लीक मामले के तार अब पश्चिम बंगाल से भी जुड़ने लगे हैं. मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में छापेमारी की है.

संवाददाता, कोलकाता

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के प्रश्नपत्र लीक मामले के तार अब पश्चिम बंगाल से भी जुड़ने लगे हैं. मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि सीबीआइ ने झारखंड में जांच में मिले तथ्यों के आधार पर बंगाल में अभियान चलाया है. बुधवार को नयी दिल्ली से केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों का एक दल अमित कुमार नाम के शख्स की तलाश में न्यूटाउन स्थित एक आवासन (हाउसिंग कॉम्प्लेक्स) में पहुंचा.

सीबीआइ के अधिकारी उक्त आवासन में पहुंचे, तब ब्लॉक नंबर-12 की दूसरी मंजिल पर अमित का फ्लैट बंद देखा. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ के दो अधिकारी आवासन की देखभाल करने वालों में से एक को लेकर बाहर निकले. बाद में वहां चाबी बनाने वाले एक शख्स को लाया गया, जिसके बाद सीबीआइ के अधिकारी फ्लैट के अंदर घुसे. अमित को लेकर इलाके के कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी है.

उसके बारे में सभी विवरण जुटाने का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि मामले में झारखंड से गिरफ्तार कुछ आरोपियों से पूछताछ के बाद जांचकर्ताओं को कोलकाता के अमित कुमार का नाम पता चला. आज का सर्च ऑपरेशन उसी पर आधारित है. जांचकर्ताओं का मानना है कि अमित के फ्लैट की तलाशी से नीट के मामले में और जानकारी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि अमित उक्त फ्लैट में कभी-कभी रहने आता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें