Primary Recruitment Case : प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आज फिर एस बसु रॉय कंपनी कार्यालय में सीबीआई की रेड

Primary Recruitment Case : कलकता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को एक विशेष आदेश में कहा था कि 2014 टीईटी ओएमआर शीट की जानकारी प्राप्त करने के लिए यदि आवश्यक हो तो सीबीआई तीसरे पक्ष की मदद ले सकती है.

By Shinki Singh | July 11, 2024 1:40 PM
an image

Primary Recruitment Case : शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने गुरुवार को सर्दन एवेन्यू स्थित एस बसु राय एंड कंपनी के कार्यालय में छापे मारी की है. गौरतलब है कि यह तलाशी अभियान मंगलवार को शुरू हुआ था और आज भी जारी है. उनके साथ कंप्यूटर और साइबर विशेषज्ञ भी थे. ओएमआर शीट के मूल्यांकन की जिम्मेदारी एस बसु राय एंड कंपनी की थी. उक्त कंपनी से कई सूचनाएं मांगी गयी थीं, जो नहीं दी गयीं. इसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के कार्यालयों व पदाधिकारियों के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू की.

कार्यालयों में मौजूद कंप्यूटरों का खंगाला जा रहा है डाटा

छापेमारी के दौरान कंपनी के कार्यालयों में मौजूद कंप्यूटरों का डाटा खंगाला गया. 2014 की शुरुआत में गायब हुए ओएमआर की तलाश में सीबीआई ने मंगलवार को एस बसु रॉय एंड कंपनी के दक्षिणी एवेन्यू कार्यालय की तलाशी शुरू की थी. हालांकि, जांच के बाबत छापेमारी को लेकर सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. अभी भी लगाताय तलाशी अभियान जारी है.

Mamata Banerjee : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए आज मुंबई रवाना होंगी ममता बनर्जी

सीबीआई आईटी एजेंसियों की भी ले सकता है मदद

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को कलकता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को एक विशेष आदेश में कहा था कि 2014 टीईटी ओएमआर शीट की जानकारी प्राप्त करने के लिए यदि आवश्यक हो तो सीबीआई तीसरे पक्ष की मदद ले सकती है. न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने आदेश पारित करते हुए कहा कि यदि उस निर्देश के बाद, केंद्रीय जांच टीम मंगलवार को दो साइबर विशेषज्ञों के साथ एस बसु रॉय एंड कंपनी के कार्यालय में उपस्थित हुई, जो तीसरे पक्ष के रूप में सीबीआई के अधीन नहीं हैं. इसके बाद से ही सीबीआई तीन दिनों से उस संस्था के दफ्तर में सर्च ऑपरेशन चला रही है.सीबीआई ओएमआर डेटा हासिल करने में असमर्थ होती है, तो वह देश की शीर्ष आईटी एजेंसियों से भी मदद ले सकती है.

Sandeshkhali Case : सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को लगा झटका, संदेशखाली मामले की जांच जारी रखेगा सीबीआई

Exit mobile version