14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच शुरू की, आरोपी को लिया हिरासत में

कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है.

संवाददाता, कोलकाता

कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है. बुधवार सुबह नयी दिल्ली से सीबीआइ अधिकारियों की विशेष टीम कोलकाता पहुंची. जांच के लिए सीबीआइ ने तीन टीमें गठित की हैं. इन टीमों में 16 अधिकारी शामिल हैं. जिसमें सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) के एक्सपर्ट, मेडिकल एक्सपर्ट, फोटाग्राफर और टेक्निकल एक्सपर्ट भी शामिल हैं. इसके अलावा जांच एजेंसी ने तीन सदस्यीय एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है. इसमें डीआइजी स्तर की दो महिला अधिकारी शामिल हैं.

बुधवार अपराह्न करीब 3.45 बजे सीबीआइ के संयुक्त निदेशक वी चंद्रशेखर के नेतृत्व में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंची. टीम इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर स्थित सेमिनार हॉल पहुंची, जहां चिकित्सक की लाश मिली थी.

सेमिनार हॉल के अलावा हाॅस्पिटल के अलग-अलग हिस्सों की जांच की गयी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल से कुछ नमूने भी एकत्रित किये. घटनास्थल के अलावा हॉस्पिटल के अलग-अलग हिस्सों के फोटोग्राफ खींचे गये और वहां की वीडियोग्राफी भी की गयी.

बताया जा रहा है सीबीआइ के अधिकारी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर और मामले से जुड़े गवाहों का बयान लेंगे. साथ ही कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय कर जांच को गति देना भी उनकी प्राथमिकता होगी. बताया जा रहा है कि जांच के लिए सीबीआइ द्वारा गठित एक टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा करेगी और गवाहों, उस रात ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों व अन्य लोगों से पूछताछ कर उनका बयान लेगी. साथ ही मामले से जुड़े डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों व तथ्यों की जांच करेगी. एक अन्य टीम गिरफ्तार पुलिस के सिविक वॉलंटियर की चिकित्सीय जांच कराने. अदालत ले जाने और कानूनी मामलों को संभालेंगी, जबकि तीसरी टीम जांच कर रहे कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगी. सीबीआइ के अधिकारी मृतका, वारदात वाले दिन हॉस्पिटल में ड्यूटी पर मौजूद लोगों और आरोपी के मोबाइल फोन के विवरण की भी जांच करेंगे. इस मामले में टाला थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत मंगलवार को ही नयी दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है.

चिकित्सीय जांच के बाद कोलकाता पुलिस ने आरोपी को सीबीआइ को सौंपा : बुधवार सुबह कोलकाता पुलिस मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय को लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय से लेकर एसएसकेएम हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसकी चिकित्सीय जांच करायी गयी. इसके बाद उसे वापस कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लाया गया. यहां से आरोपी को लेकर पुलिस की एक टीम सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पेलेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंची और उसे उनके हवाले कर दिया. इस दिन ही मामले से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य, गवाहों के बयान की रिकॉर्डिंग व पुलिस द्वारा जब्त व संग्रह किये गये डिजिटल उपकरण व अन्य सामान सीबीआइ को सौंप दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने पूछताछ के लिए कुल 37 लोगों को बुलाया था, जिसमें से 27 का बयान दर्ज करना संभव हुआ था. इनमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल, चेस्ट विभाग के प्रमुख एवं असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट भी शामिल थे. मंगलवार को ही पुलिस ने सीबीआइ को मामले की केस डायरी सौंप दी थी. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ इस मामले के अलग-अलग पहलुओं की जांच कर रही है. जांच एजेंसी मामले में गिरफ्तार संजय राय को हिरासत में लेने के बाद यह भी पता लगा रही है कि क्या वारदात के दौरान वह अकेला था या उसके साथ कोई और भी शामिल है.

सीबीआइ और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के बीच हुई बैठक : आरजी कर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की जांच पहले कोलकाता पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेश टीम (एसआइटी) कर रही थी. बाद में कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ ने इसकी जांच शुरू की. जांच में मिले तथ्यों और अन्य पहलुओं को लेकर सीबीआइ और कोलकाता पुलिस द्वारा गठित एसआइटी में शामिल अधिकारियों के बीच बुधवार को बैठक हुई. यह बैठक यहां सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हुई.

क्या है मामला : गत नौ अगस्त की सुबह करीब 10.30 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल पर सेमिनार हॉल से एक जूनियर महिला चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. मृतका अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी थी. वह स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी और उत्तर 24 परगना के सोदपुर इलाके की निवासी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व उसकी हत्या करने की पुष्टि हुई. घटना के एक दिन बाद ही कोलकाता पुलिस के एक सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें