पश्चिम बंगाल : ईडी की टीम पर हमले की जांच के लिए संदेशखाली पहुंची सीबीआई, शेख शाहजहां के घर की तलाशी जारी
पश्चिम बंगाल : सीबीआई की टीम वहां से शाहजहां के नाम पर मौजूद मार्केट में भी पहुंची. वहां कई लोगों से अधिकारी मिले. इसके बाद सीबीआई की टीम संदेशखाली व आसपास के जगहों पर शेख शाहजहां के नाम पर मौजूद अन्य प्रोपर्टी का भी जायजा लिया. इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ भी सीबीआई की महिला अफसरों ने बात की.
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के बादशाह कहलाने वाले शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) को अदालत के निर्देश पर अपने कब्जे में लेने के बाद सीबीआई की टीम शुक्रवार को संदेशखाली में पहुंची. उनके साथ बड़ी संख्या में सेंट्रल फोर्स के जवान भी मौजूद थे. उनके साथ ईडी के दो अधिकारी और एक फोरेंसिक टीम भी है. फोरेंसिक टीम ने वीडियोग्राफी के साथ उस स्थान से नमूने एकत्र किए, जहां 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमला किया गया था और तोड़-फोड़ की गई थी. फॉरेंसिक के सदस्य शाहजहां के घर के आस-पास के इलाके में जाकर वहां का स्केच बना रहे हैं. अलग-अलग पलों को कैमरे में कैद किया जा रहा है. उनके साथ ईडी के दो अधिकारी भी हैं. ईडी से बात कर सबूत जुटाए जा रहे हैं.
सीबीआई ने शेख शाहजहां के नाम पर मौजूद अन्य प्रोपर्टी का भी जायजा लिया
इसके बाद सीबीआई की टीम वहां से शाहजहां के नाम पर मौजूद मार्केट में भी पहुंची. वहां कई लोगों से अधिकारी मिले. इसके बाद सीबीआई की टीम संदेशखाली व आसपास के जगहों पर शेख शाहजहां के नाम पर मौजूद अन्य प्रोपर्टी का भी जायजा लिया. इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ भी सीबीआई की महिला अफसरों ने बात की.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
दो महीने बीतने के बाद सीबीआई की टीम शेख शाहजहां के ठिकाने पर पहुंची
गौरतलब है कि इसके पहले गत पांच जनवरी को इसी संदेशखाली में ईडी की टीम को तलाशी अभियान चलाते समय बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों के हमले का सामना करना पड़ा था. ऐसे लोगों के हमले में ईडी अधिकारियों को बुरी तरह से चोट लगी थी. एक अधिकारी का सिर भी फट गया था. अब करीब दो महीने बीतने के बाद सीबीआई की टीम शेख शाहजहां के ठिकाने में पहुंची. बताया जा रहा है कि वहां दौरे के दौरान कई अहम जानकारियां हासिल की है. जल्द इन जानकारी पर आरोपी शेख शाहजहां से विभिन्न सवाल पूछे जायेंगे.
पश्चिम बंगाल : संदेशखाली को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर किया पलटवार, कही ये बात